States

बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री का अब DU में मचा बवाल, हिरासत में लिए गए 24 लोग

Published On January 28, 2023 01:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में आर्ट फैकल्टी के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary screening) देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में छात्र जमा हुए थे. नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे 20 लोग फैकल्टी ऑफ आर्ट के गेट पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) की स्क्रीनिंग के लिए आए.

हिरासत में लिए गए 24 लोग

कैंपस में शांति भंग होने के कारण छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा गया. जब वे नहीं हटे तब उन्हें शांतिपूर्वक हिरासत में ले लिया गया. कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए एनएसयूआई (NSUI) -केएसयू (KSU) द्वारा कॉल किया गया था. छात्रों ने कहा कि शाम 4 और 5 बजे आर्ट विभाग के गेट नंबर 4 पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी. दिल्ली विश्वविद्यालय ((Delhi University) के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी है. हालांकि कुछ छात्रों ने अपने लैपटॉप और मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देखी.

कैंपस में मास स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं

यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने कहा कि कैंपस में मास स्क्रीनिंग या पब्लिक स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, अगर छात्र इसे अपने फोन पर देखना चाहते हैं, तो यह उनका फैसला है. प्रॉक्टर रजनी अब्बी द्वारा इस मामले में पुलिस को पत्र लिखे जाने और कार्रवाई करने के लिए कहने के बाद कला संकाय में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.

छात्रों ने लैपटॉप पर की स्क्रीनिंग

इससे पहले यहां अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुछ वामपंथी छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद संस्थान को बिजली आपूर्ति बंद किए जाने के बाद शुक्रवार दोपहर विरोध प्रदर्शन किया था. बिजली कटौती के बावजूद छात्र अपने लैपटॉप पर 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक डॉक्यूमेंट्री देखने में कामयाब रहें. शुक्रवार का विरोध दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के 13 छात्रों को विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद हिरासत में लेने के दो दिन बाद आया है. दक्षिण-पूर्व के डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद छात्रों के एक समूह द्वारा स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था.

जेएनयू में भी हुआ था भारी बवाल

दिल्ली पुलिस को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दोनों से शिकायत मिली थी, जिसके एक दिन बाद कैंपस में भारी ड्रामा हुआ था, जिसमें जेएनयूएसयू (JNUSU) के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान उन पर पथराव किया गया था. जामिया में भी कक्षाएं शुक्रवार को निलंबित कर दी गईं.

स्क्रीनिंग डॉक्यूमेंट्री छात्रों विश्वविद्यालय दिल्ली छात्र शुक्रवार हिरासत कैंपस द्वारा अनुमति पुलिस बीबीसी देखने लैपटॉप controversial bbc documentary creates ruckus du 24 people detained
Related Articles