States

CNG, PNG के दामों में हुई 3-4 रुपये की बढ़ोतरी, ये हैं नए दाम

Published On July 13, 2022 10:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में एक बार फिर सीएनजी की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बार सीएनजी का दाम चार रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया गया है. 

PNG की कीमत में भी इजाफा

इसके साथ ही पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम तीन रुपये प्रति मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए हैं. 

विदेशी बाजार से गैस खरीद

गैस वितरक कंपनी ने कहा कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह गैस कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट है. कंपनी दरअसल घरेलू गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है.

सीएनजी 80 रुपये प्रति किलो

इस वृद्धि के साथ मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी का दाम तीन रुपये प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रुपये हो गया है.

रुपये प्रति सीएनजी कीमतों मुंबई बढ़ोतरी विदेशी बाजार कंपनी महानगर लिमिटेड एमजीएल खुदरा घोषणा किलोग्राम cng png prices increased rs 3 4 new
Related Articles