States

सीआइडी का छापा: मछली व्‍यवसायी के घर में मिले इतने रुपये कि गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी

Published On September 05, 2022 08:27 AM IST
Published By : Mega Daily News

मालदा जिले के गाजोल में आज, रविवार (चार अगस्‍त) को सीआइडी ( CID) को छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सीआइडी की टीम ने रविवार दोपहर वहां छापामारी की। रुपये इतनी बड़ी तादाद में हैं कि उन्हें गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी है। मछली व्यवसायी का नाम जयप्रकाश साहा है। जिले के गाजोल अंचल के घाकशोल इलाके में उसका घर है। उसके घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। भारी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीआइडी ने किस मामले में यह छापामारी की है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

रुपयों की गिनती जारी है

रुपयों की गिनती जारी है इसलिए कुल कितने रुपये बरामद हुए हैं, यह अभी साफ नहीं हुआ है, हालांकि रुपये करोड़ों में हैं। अब तक बरामद की गई कुल राशि एक करोड़ 39 लाख 3000 रुपये है।  इसमें 500 और दो हजार रुपए के नोट हैं। एक मछली व्यवसायी के पास इतनी बड़ी तादाद में रुपये कहां से आए और उसने इसे अपने घर में जमा करके क्यों रखा था, सीआइडी इसका पता करने में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि जयप्रकाश मछली के व्यवसाय की आड़ में मादक पदार्थों का धंधा करता था।

मछली व्‍यवसायी के घर में मिले एक करोड़ 40 लाख रुपये।

मौके पर उत्सुक लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आस-पास पड़ोस के लोग भारी मात्रा में रुपयों की बरामदगी से चकित हैं। बता दें कि इस व्यवसायी के एक रिश्तेदार ओम गुप्ता को एक साल पहले दक्षिण दिनाजपुर से ड्रग्‍स एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

सीआइडी  ने कहा

सीआइडी ​​अधीक्षक अनीस सरकार ने कहा कि इसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इस घटना से नशीले पदार्थों की तस्करी का गिरोह जुड़ा है। अब तक इस व्यक्ति की अभी तक कोई राजनीतिक कनेक्‍शन नहीं मिला है। मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

सीआइडी रुपये व्यवसायी रुपयों गाजोल रविवार सूत्रों छापामारी तादाद जयप्रकाश पुलिस मामले गिनती बरामद करोड़ cid raid one crore 40 lakh rupees found fish traders house machine ordered bank count money amount
Related Articles