States

ईंट के भट्टा में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट, 7 की मौत, कई लापता

Published On December 24, 2022 12:00 AM IST
Published By : Mega Daily News

मोतिहारी में ईंट के भट्टा में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया. हादसे 7 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि चिमनी मालिक सहित दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 20 लोग अभी लापता है.  फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं. घटना रामगढ़वा थाना ने नरिरगिरी की है. मोतिहारी के डीएम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

मोतिहारी चिमनी लोगों दर्जन भट्टा लगाने दौरान विस्फोट हादसे मालिक मजदूर अस्पताल भर्ती कराया लापता chimney explosion brick kiln fire 7 dead many missing
Related Articles