States

बीजेपी ने राज ठाकरे से मांगा समर्थन

Published On June 30, 2022 01:20 AM IST
Published By : Mega Daily News

फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने राज ठाकरे से समर्थन मांगा है. महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का एक विधायक है.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से आज (बुधवार को) फोन पर बात की. फडणवीस ने फ्लोर टेस्ट से पहले राज ठाकरे की पार्टी MNS का समर्थन मांगा है. राज ठाकरे बीजेपी को समर्थन देने के लिए राजी हो गए हैं. महाराष्ट्र में MNS का एक विधायक है.

 

ठाकरे बीजेपी समर्थन महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट मांगा पार्टी विधायक फडणवीस नवनिर्माण देवेंद्र एमएनएस बुधवार bjp seeks support raj thackeray
Related Articles