States

OYO होटल में रुकने वालों के लिए बड़ी खबर, जान लें नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान …

Published On July 23, 2022 06:42 PM IST
Published By : Mega Daily News

OYO होटल में रुकने वालों के लिए बड़ी खबर होटल मालिकों के लिए ओयो अच्छी खबर है। अगर आप अक्सर आउटडोर ट्रिप में ओयो होटल या ओयो रूम में ठहरते हैं तो इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। जी हां, भारत की मशहूर ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफॉर्म ओयो विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर एक आकर्षक योजना लेकर आई है।  इस योजना के तहत, OYO ग्राहकों को OYO कमरे सस्ते में बुक करने की अनुमति दे रहा है।

GOOGLEADBLOCK

oyo द्वारा दिए गए ऑफर के तहत ग्राहक होटल में 60 फीसदी तक की छूट पर रूम बुक कर सकते हैं। दरअसल, ओयो छोटे कारोबारियों से जुड़े लोगों को 60 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है। ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफॉर्म ओयो की ओर से बताया गया कि छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को इससे जुड़े होटलों में ठहरने में बिताए गए सीमित समय के लिए 60की छूट मिलेगी।

GOOGLEADBLOCK

छोटे और मध्यम स्तर के कारोबार‍ियों के लिए छूट 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह सुविधा छोटे और मझोले कारोबार के लिए है।  विश्व एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की गई। ओयो ने कहा है कि छोटे और मझोले कारोबार से जुड़े लोगों को ओयो होटल्स में 27 जून से 3 जुलाई 2022 तक ठहरने पर 60 फीसदी की छूट मिलेगी। देशभर में करीब 2,000 ओयो प्रॉपर्टीज में 10,000 से ज्यादा कमरों पर यह छूट दी जा रही है।

जुड़े फीसदी लोगों ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म विश्व एमएसएमई योजना googleadblock बताया ठहरने मिलेगी मध्यम मझोले big news staying oyo hotel know otherwise may bear heavy losses
Related Articles