States

बड़ीखबर : फिर लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी

Published On May 03, 2022 03:02 PM IST
Published By : Mega Daily News

एक तो इस गर्मी के मौसम में आम लोगो पहले से गरमी से ही परेशांन है और ऊपर से महंगाई भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी का पारा और महंगाई का ग्राफ कम होने के नाम ही नहीं ले रहे है , जिसका सीधा असर देश के मिडल क्लास लोगो को पर ही पड़ रहा है। बतादे के में महीने की शरुआत में ही आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। बतादे के रसोई गैस की कीमत में 250 रूपये इजाफा हुआ है।

देश में महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक मई से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को अभी राहत मिली हुई है। बता दें कि पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये देने होंगे। बतादे के इससे पहले 2253 रुपये ही देने होते थे। वहीं, कोलकाता की बात करे तो कोलकता में सिलिंडर की कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है। मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट 105 रुपये बढ़ाया गय था। फिर 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। आज यानी 1 मई को एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। यानी 7 महीने में 619 रुपए पर सिलेंडर रेट बढ़ा दिए गए हैं।

रुपये सिलेंडर महंगाई कॉमर्शियल एलपीजी बतादे महीने इजाफा गर्मी लोगों कीमतों दिल्ली 235550 होंगे बढ़कर big news shock inflation price lpg cylinder increased
Related Articles