States

दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर NIA की बड़ी कार्यवाही

Published On May 09, 2022 10:50 AM IST
Published By : Mega Daily News

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है और मुंबई के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सभी ठिकाने दाऊद इब्राहिम से जुड़े हैं. एनआईए की छापेमारी मुंबई के बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल और सांताक्रूज इलाके में जारी है. बता दे की दाऊद इब्राहिम पर कई मामलों में केस दर्ज है और वह भारत का मोस्ट वांटेड मुजरिम है. अभी वह पाकिस्तान में शरण लिए हुए है.

इब्राहिम मुंबई छापेमारी अंडरवर्ल्ड नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी nia एक्शन ठिकानों बताया ठिकाने जुड़े एनआईए बांद्रा big action raiding 20 locations dawood ibrahims close friends
Related Articles