States

Bank Holiday in May : मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देंखे- छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Published On May 01, 2022 02:30 PM IST
Published By : Mega Daily News

मई लगने के साथ ही रिजर्व बैंक की ओर से इस महीने की बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार तीसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक यह छुट्टियां ईद, भगवान श्री परशुराम जयंती, बसावा जयंती, अक्षय तृतीया, रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन और बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में की गई हैं।

आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का जमाना है लोग घर बैठे ही बड़ी आसानी से बैंक के लेनदेन निपटा देते हैं लेकिन कई बार ऐसे काम होते हैं जिनके लिए हमें बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है। यदि आपको ऐसा कोई काम जिसमें आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत पड़ सकती है तो आपको इन छुट्टियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। अन्यथा आपका कोई भी बड़ा लेनदेन अटक सकता है।

मई में बैंक की छुट्टियां

दरअसल, आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती हैं, राष्ट्रीय अवकाश को पूरे देशभर में लागू किया जाता है जबकि क्षेत्रीय अवकाश राज्यों के मुताबिक में लागू होते हैं।

रहेंगे रविवार 2022 छुट्टियों शनिवार छुट्टियां अवकाश कैलेंडर आरबीआई मुताबिक भगवान परशुराम जयंती बसावा अक्षय bank holiday may banks remain closed 13 days see complete list holidays
Related Articles