श्रीनगरः जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश शुरू हो गई है. यहां के जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में जुमे की नमाज के बाद राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए. हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बड़ी मस्जिदों में से एक जामिया

बता दें कि  जामिया मस्जिद को श्रीनगर (Shrinagar Jamia Masjid) की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है. यहां पर 1990 से पहले भी नारेबाजी होती थी. अब दोबारा से हुई इस नारेबाजी के बाद लोगों ने पुराने दिनों को याद करना शुरू कर दिया है.

पुराने दिन आए याद

जामिया मस्जिद में शुक्रवार को राष्ट्र विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद से लोगों को कश्मीरी पंडितों के पलायन से पहले दिन याद आ गए.

पुलिस ने की कार्रवाई

हालांकि, श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कड़ा एक्शन लिया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को जामिया मस्जिद में राष्ट्र विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी से जुड़े मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Trending Articles