States

अंकिता भंडारी हत्याकांड: ग्रामीणों ने किया चौंकाने वाला दावा, रिजॉर्ट में पहले भी लड़कियों के साथ गलत गतिविधियों हुई

Published On September 25, 2022 09:06 PM IST
Published By : Mega Daily News

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर विवाद बढ़ता जा रहा है. हत्या के बाद से वनंत्रा रिजॉर्ट से जुड़े कई राज बाहर आने लगे हैं. अब ग्रामीणों ने चौंकाने वाला दावा किया है कि रिजॉर्ट पहले भी लड़कियों के साथ गलत गतिविधियों के मामले में बदनाम रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकिता हत्याकांड से पहले रिजॉर्ट में कार्यरत प्रियंका नाम की लड़की भी गायब हो चुकी है. प्रियंका की छानबीन में भी एजेंसी जुटी हुई है. हालांकि उसकी गुमशुदगी की कोई भी रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज नहीं है.

पुलकित पर सख्त कार्रवाई

बता दें कि अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके परिवार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ-साथ अंकित आर्य को आयोग के पद से भी हटा दिया गया है. हरिद्वार स्थित विनोद आर्य के घर पर भी अधिकारियों की टीम पहुंची और उनके घर की नपाई की.

विनोद आर्य के घर पहुंची प्रशासनिक टीम

विनोद आर्य के घर पहुंचने वाली टीम में राजस्व, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम शामिल थी. विनोद आर्य ने भाजपा से निकाले जाने पर कहा था कि उन्होंने पार्टी से और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन जो भी कार्रवाई करना चाहता है वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन

दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पहाड़ में भारी रोष है. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. भाजपा ने भी लोगों व परिजनों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि सरकार की ये पूरी कोशिश है कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा जो हो सकती है वो मिले.

आप और कांग्रेस कर रहे विरोध

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि आने वाले दिनों में वह एक नजीर साबित होगी. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा साथ ही अब उत्तराखंड में रिसोर्ट्स के लिए भी नए नियम लागू होंगे. वहीं, कांग्रेस और आप के विरोध पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

विनोद भाजपा विरोध अंकिता हत्याकांड रिजॉर्ट पुलकित कार्रवाई उन्होंने सरकार लोगों प्रियंका अंकित पार्टी पहुंची ankita bhandari murder case villagers make shocking claim wrong activities happened girls even resort massacre made earlier
Related Articles