States

हैदराबाद में परेड ग्राउंड रैली में अमित शाह ने ओवैसी और केसीआर पर किया बड़ा हमला

Published On July 04, 2022 01:25 AM IST
Published By : Mega Daily News

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंनें चंद्र शेखर रॉव पर आरोप लगाया कि वो नहीं चाहते कि तेलंगाना का विकास हो. केसीआर तेलंगाना के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. शाह ने कहा कि सियासी फायदे के लिए केसीआर ने आंध्र प्रदेश का विभाजन करवाया और कटुता के बीज बोए. आज दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में कड़वाहट है, इसका सबसे बड़ा कारण खुद केसीआर हैं.

ओवैसी और केसीआर पर अमित शाह का बड़ा हमला

अमित शाह ने केसीआर के पार्टी चिन्ह गाड़ी का जिक्र करते हुए भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर की गाड़ी का स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में है. ओवैसी जो चाहते हैं वहीं तेलंगाना में होता. केसीआर की सरकार ओवैसी चला रहे हैं. ओवैसी जैसा नेता सरकार चलाएगा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?

शाह का केसीआर पर गंभीर आरोप

अमित शाह ने कहा कि 2014 में जब लगा कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र में आ रही है तो केसीआर ने सियासी फायदे के लिए आंध्र प्रदेश को विभाजित कर दिया. ऐसा विभाजन किया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कड़वाहट फैल गई. शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे नए राज्य बनाए थे लेकिन वहां कड़वाहट नहीं फैली.. वहां विकास हुआ.

केसीआर तेलंगाना ओवैसी प्रदेश विकास आंध्र कड़वाहट सरकार निशाना साधा चाहते सियासी फायदे विभाजन गाड़ी amit shah attacked owaisi kcr parade ground rally hyderabad
Related Articles