States

दर्दनाक हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू

Published On July 11, 2022 09:02 AM IST
Published By : Mega Daily News

मौसम साफ होने के बाद पंचरणी रूट से आज से अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू होगी. हादसे में लापता लोगों की तलाश में सेना के जवान अब भी जुटे हैं. बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को अचानक बादल फटने के बाद बाढ़ आने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद कई लोग लापता हो गए थे. इसके बाद अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी.

अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बीते शुक्रवार को हुए हादसे में अब तक 16 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. हादसे ने अमरनाथ यात्रा को कुछ दिनों के लिए रोका जरूर, लेकिन इस घटना के बाद भी बाबा के भक्तों की आस्था कमजोर नहीं हुई है और आज से अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. फिलहाल यात्रा पहलगाम रूट से ही शुरू हुई है और बालटाल का रास्ता फिलहाल बंद रहेगा.

अमरनाथ यात्रा हादसे लोगों दोबारा लापता शुक्रवार पवित्र फिलहाल पंचरणी होगी अचानक जिसके बरामद हालांकि amarnath yatra start painful accident resumes
Related Articles