States

After 12th Courses : ये Courses हैं Best, सवार सकते है आपका जीवन, अपनी पसंद अनुसार चुने अपना कॅरियर, जानिए

Published On July 30, 2022 06:36 PM IST
Published By : Mega Daily News

देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हालांकि CBSE बोर्ड के कक्षा 10 वीं 12 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम का स्टूडेंट्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कक्षा 12 वीं पास करने के बाद (After 12 th Courses) छात्रों को अपने करियर को लेकर कई कन्फ्यूजन रहती है कि वो कौन से कोर्स का विकल्प चुने ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

GOOGLEADBLOCK

आपको बता दें कि कई बार गलत कोर्सेज और गलत कॉलेज की वजह से छात्रों को बाद में पछताना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि 12 वीं के बाद आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं। क्योंकि इन कोर्सेज में नौकरी और रोजगार की ज्यादा संभावनाएं हैं। इन कोर्सेज में Arts, Science और Commerce तीनों ही स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

अगर आप मानव विकास के अध्ययन में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए एंथ्रोपोलॉजी एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। एंथ्रोपोलॉजी में जीव विज्ञान, मानविकी और भौतिक विज्ञान की जानकारियों का अध्ययन कर मानव विकास के बारे में नई नई जानकारियां खोजी जाती हैं। यदि आप भविष्य में UPSC जैसी परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आप एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शन चुन सकते हैं।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी

अगर आपको कैमरे से फोटो खींचना पसंद हैं तो या आप फील्ड वर्क के काम में दिलचस्पी लेते हैं तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कोर्स (Wild Life Photography Course) को आप चुन सकते हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का मकसद जंगल की खूबसूरत दुनिया को दुनियाभर के लोगों को दिखाना होता है। यह फील्ड की नौकरी है और लोगों को जंगलों इत्यादि स्थानों पर घूमना पड़ता है। इस कोर्स को शुरू करने के लिए आप 12 वीं पास के बाद BA इन फोटोग्राफी या फिर इसका डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

पर्सनल स्टाइलिस्ट

पर्सनल स्टाइलिस्ट का काम लोगों को मेकओवर करना, लोगों के ड्रेसिंग सेन्स और उनके लुक में बदलाव करके अच्छा दिखाना होता है। बड़ी हस्तियां, एक्टर, एक्ट्रेस अपने पर्सनल स्टाइलिस्ट रखते हैं जो उन्हें दिनभर खूबसूरत दिखने में उनकी मदद करते हैं। इसके लिए आपको फैशन जगत की जानकारी होनी चाहिए।

कोर्स कोर्सेज फोटोग्राफी लोगों कक्षा परीक्षा एंथ्रोपोलॉजी वाइल्ड पर्सनल स्टाइलिस्ट बोर्ड वार्षिक परिणाम छात्रों करियर 12th courses best ride life choose career according
Related Articles