States

अमरनाथ हादसे के बाद प्रशासन ने उठाया कदम, केदारनाथ यात्रा पर लगाई रोक

Published On July 10, 2022 01:53 AM IST
Published By : Mega Daily News

उत्तराखंड में जारी केदारनाथ यात्रा को प्रशासन ने रोक दिया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन ने कदम उठाते हुए इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। प्रशासन ने यह फैसला मूसलाधार बारिश होने के चलते लिया है, ताकि कोई घटना न घटे और यात्री सुरक्षित रहें।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया, “किसी अप्रिय घटना की आशंका के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग से भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।” तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वर्तमान में बारिश के कारण कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध है, ऐसे में जो जहां है वहीं रुके रहें और उत्तराखंड पुलिस से लगातार सम्पर्क में बने रहें। अन्य किसी के कहने पर,अन्य मार्ग का प्रयोग सोच समझकर करें और पुलिस द्वारा बताए मार्ग का ही उपयोग करें।

मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था और रुद्रप्रयाग जिले में काफी समय से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर पत्थर भी गिरे हैं, जिससे हाईवे पर सफ़र करना खतरे से कम नहीं है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपट खुले 2 महीने से भी अधिक समय बीत चुका है और अब तक करीब 9 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

बता दें कि कश्मीर में शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था। गुफा के पास आए भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए और इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि करीब 40 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वहीं कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि शाम तक मलबा हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीएपीएफ और सुरक्षा बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं। 35 लोग घायल हो गए जिन्हें हेलीकॉप्टर सेवा से बचाया गया है। हम शाम तक मलबा हटा देंगे और शव मिलने पर निकालेंगे।”

बारिश प्रशासन केदारनाथ यात्रा मार्ग उत्तराखंड अमरनाथ हादसे रहें रुद्रप्रयाग तीर्थयात्रियों सुरक्षा जगहों पुलिस द्वारा administration took steps amarnath accident ban kedarnath yatra
Related Articles