States

आबकारी नीति मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा होंगे सरकारी गवाह, बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें

Published On November 17, 2022 09:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली की एक अदालत ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कथित करीबी सहयोगी और आबकारी नीति मामले के आरोपी व्यापारी दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका को बुधवार को स्वीकार कर लिया. अदालत के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने मामले में अरोड़ा को छूट देने की अनुमति देते हुए आदेश जारी किया. अरोड़ा ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा था कि वह ‘स्वेच्छा से सच का खुलासा’ करने को तैयार है. उसने मामले में सरकारी गवाह बनाने की इच्छा जताई.

अदालत ने पहले अरोड़ा की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार कर ली थी. सीबीआई ने उनकी याचिका का विरोध नहीं किया था.

सीबीआई ने अग्रिम जमानत अर्जी पर अपने जवाब में कहा था कि अरोड़ा जांच में शामिल हुए हैं और उन्होंने कुछ तथ्यों का खुलासा किया है जो जांच के लिए अहम हैं और इस तरह ‘सीबीआई को इस अदालत द्वारा आवेदक को अग्रिम जमानत दिये जाने में कोई आपत्ति नहीं है.’’

सीबीआई ने अगस्त में कथित आबकारी नीति घोटाले में मामला दर्ज किया था और आरोपियों के रूप में आठ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था.

आरोपियों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त ए गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं.

अदालत अरोड़ा आबकारी मामले अग्रिम जमानत सीबीआई सरकारी बनाने याचिका स्वीकार अर्जी शामिल आरोपियों आयुक्त accused dinesh arora government witness excise policy case manish sisodias problems may increase
Related Articles