उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. हादसे में 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में अब तक 25 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई. अब तक हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम काफी देर तक राहत बचाव कार्य में लगी रही.

पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

पीएम मोदी ने उत्तराखंड बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

Trending Articles