States

अमरनाथ में बादल फटने से 14 की मौत, 40 लापता, 15 हजार सुरक्षित

Published On July 10, 2022 01:46 AM IST
Published By : Mega Daily News

अमरनाथ (Amarnath) की पवित्र गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई है. कोरोना की वजह से इस बार दो साल बाद आयोजित हो रही अमरनाथ की पवित्र यात्रा (Amarnath Yatra) को इस तबाही के बाद रोक दिया है. बादल फटने की वजह से आई बाढ़ जैसी तबाही से अभी तक 14 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं बादल फटने की घटना के बाद से गुफा व यात्रा स्थल के पास राहत व बचाव का कार्य जारी है. जिसके तहत बचाव दल की तरफ से गुफा स्थल के पास से 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया गया है. वहीं अभी तक यात्रा में शामिल होने आए 40 लोगों के लापता होने की जानकारी है.

यात्रा लोगों अमरनाथ पवित्र तबाही amarnath शुक्रवार कोरोना आयोजित yatra सूचना कार्य जिसके सुरक्षित 14 killed 40 missing 15 thousand safe due cloudburst
Related Articles