Sports

जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने इस बात में इतिहास रच दिया, कोई देश इसके आस-पास भी नहीं

Published On January 21, 2023 11:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगड़ के रायपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक है. इस मैच के दौरान टॉस होते ही भारतीय क्रिकेट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय क्रिकेट ने एक ऐसा कारनामा अपने नाम किया जो इससे पहले दुनिया में कोई भी देश नहीं कर सका था. आपको बता दें कि इस मैदान पर ये पहला इंटरनेशनल मैच भी है. 

भारतीय क्रिकेट ने रच दिया इतिहास 

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत का 50वां ऐसा मैदान है जहां पर इंटरनेशनल वनडे मैच खेला जा रहा है. इसी के साथ भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां 50 क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल वनडे मैच खेला गया है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देश भी भारत से बहुत पीछे हैं. आपको बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60 हजार से ज्यादा है और ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. 

भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर 

इस वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय गेंदबाज मैच में काफी भारी नजर आए और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 2-2 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट झटकने में कामयाब रहे. इस टारगेट को टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.

क्रिकेट भारतीय स्टेडियम इंटरनेशनल न्यूजीलैंड विकेट इंडिया रायपुर लिया दुनिया मैदान नारायण ज्यादा बल्लेबाजी मोहम्मद victory indian cricket created history matter country even close
Related Articles