Sports

एडिलेड की सड़कों पर घूमते समय विराट कोहली को इन लोगों ने घेर लिया, बमुश्किल निकल सकें वहाँ से

Published On November 09, 2022 11:31 PM IST
Published By : Mega Daily News

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी सभी की नजर विराट पर रहने वाली है. इस बड़े मैच से पहले वह एक मुसीबत में फंसते नजर आए. उन्हें एडिलेड की सड़कों पर सुरक्षाकर्मियों की मदद भी लेनी पड़ी. 

मुसीबत में फंसे विराट कोहली

टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच के लिए सोमवार को ही एडिलेड पहुंच चुकी थी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों और उनके साथ मौजूद परिवार के सदस्यों के लिए डिनर-पार्टी होस्ट की. इस पार्टी के बाद रेस्टोरेंट से बाहर आते समय विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस के बीच घिर गए, ऐसे में विराट की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों का सहारा लेना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने विराट को भिड़ से बचाते हुए बस में बिठाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए डिनर पार्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से डिनर पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा उनके परिवारवाले और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी नजर आए. वह सभी खिलाड़ियों के साथ टीम बस में डिनर पर गए.  खास बात है कि जिस रेस्तरां में डिनर-पार्टी का आयोजन हुआ, उसका नाम 'ब्रिटिश राज' है. इस रेस्तरां में भारतीय खाना भी मिलता है. 

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने का मौका 

भारत और इंग्लैंड की टीम 10 नंवबर को एडिलेड ओवल में आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ों की बात की जाए तो वह 5 मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में सबसे आगे हैं.

विराट खिलाड़ियों इंडिया कोहली पार्टी virat kohli इंग्लैंड एडिलेड सुरक्षाकर्मियों फाइनल बल्लेबाज खिलाफ सेमीफाइनल मुसीबत roaming streets adelaide surrounded people could barely leave
Related Articles