Sports

विराट कोहली आज दूसरे टी20 में रचेंगे इतिहास और बनेगे ये महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बनेंगे

Published On October 02, 2022 08:46 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा. पहला टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारत अगर दूसरा टी20 मैच जीतेगा तो टी20 सीरीज पर उसी का कब्जा होगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक महारिकॉर्ड कर सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक भारत का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है.     

कोहली आज दूसरे टी20 में रचेंगे इतिहास

विराट कोहली अगर आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 19 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय

विराट कोहली ने अब तक 353 टी20 मैचों में 40.07 की औसत से 10981 रन बनाए हैं. 19 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 614 मैचों में 11915 रन

3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 481 मैचों में 11902 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 353 मैचों में 10981 रन

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 328 मैचों में 10870 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 71 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.  सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.  

कोहली क्रिकेट मैचों विराट बल्लेबाज महारिकॉर्ड बनाने ज्यादा इंटरनेशनल सीरीज दक्षिण अफ्रीका दूसरा इंडिया दूसरे virat kohli create history second t20 today become first indian make great record
Related Articles