Sports

टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के साथ लंदन के होटल में हुई लूट की वारदात

Published On September 27, 2022 12:21 AM IST
Published By : Mega Daily News

टीम इंडिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने सोमवार को दावा किया कि लंदन के मैरियट होटल में महिला टीम के प्रवास के दौरान कैश, कार्ड और ज्वेलरी सहित उनका महत्वपूर्ण सामान लूट लिया गया. भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार वनडे सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया था.

तानिया ने ट्विटर पर दी जानकारी

तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया कि मैरियट होटल लंदन मैडा वेले में रहने के दौरान उनके साथ लूटपाट की गई. तानिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मैरियट होटल लंदन मैडा वेले के प्रबंधन से हैरान और निराश हूं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के रूप में हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और कैश, कार्ड, घड़ियां और ज्वेलरी के साथ मेरा बैग चुरा लिया. इतना असुरक्षित.'

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से जांच की मांग

उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इस मामले की जांच और समाधान की उम्मीद है. ईसीबी के पसंदीदा होटल साझेदार में सुरक्षा की कमी आश्चर्यजनक है. उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे.' इस 24 वर्षीय खिलाड़ी की शिकायत पर होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब दिया और लिखा , 'तानिया, हमें यह सुनकर खेद है. कृपया अपना नाम और ईमेल पता के अलावा अपने आरक्षण के विवरण को साझा करें, ताकि हम इसकी जांच कर सके.' भारत ने 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले थे. तानिया भारतीय महिला वनडे टीम का हिस्सा थीं.

तानिया इंग्लैंड ट्विटर महिला दौरान भारतीय क्रिकेट भाटिया taniya bhatia मैरियट प्रवास ज्वेलरी सीरीज लिखा robbery happened london hotel star player team india
Related Articles