Sports

टीम इंडिया के खिलाडी रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया

Published On September 29, 2022 01:09 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय टीम के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल में भी काफी सफल रहे. 

ट्वीट कर संन्यास का किया ऐलान 

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ट्वीट कर फैंस को इसकी जानकारी दी. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने एक नोट शेयर कर लिखा, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिध्त्व करना मेरे लिए सबसे ज्यादा सम्मान की बात रही. हालांकि, हर अच्छी चीज का अंत होता है और दिल में पूरे आभार के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का फैसला किया है.'

2006 में किया भारतीय टीम में डेब्यू

रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. रॉबिन उथप्पा ने मध्यक्रम से लेकर ऊपरी क्रम तक लगभग हर ऑर्डर में बैटिंग की. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत की. एमएस धोनी की कप्तानी में जब टीम इंडिया पहली बार टी20 चैंपियन बना, तो उस जीत के नायकों में उथप्पा का नाम भी शामिल था.

उथप्पा रॉबिन robin uthappa भारतीय संन्यास वर्ल्ड क्रिकेट ट्वीट डेब्यू इंडिया क्रिकेटर फॉर्मेट हिस्सा ताबड़तोड़ team india player announces retirement forms cricket
Related Articles