Sports

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, प्रशंशको को और बीसीसीआई को दिया धन्यवाद

Published On January 17, 2023 01:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का 30 दिसंबर 2022 को भयानक एक्सीडेंट हुआ था, इसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर फैंस और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को वह अब कम से कम 6-7 महीनों के लिए मैदान से दूर रहने वाले हैं. 

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद. ' ऋषभ पंत फिलहाल मुंबई में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उनके घुटने की सर्जरी भी हुई है.

साथी खिलाड़ियों के लिए भी किया ट्वीट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.'

पंत का हुआ था भयानक एक्सीडेंट 

25 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया था. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई थी. उनकी MRI स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है. BCCI पंत के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. वहीं, पूरी देश जल्दी ही पंत के ठीक होने की दुआ कर रहा है. 

टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए कुल 7 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. वह टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछली साल भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 37.33 की औसत से 336 रन ही बनाए. टी20 की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में तो उन्होंने पिछली साल 25 मैच खेलते हुए 21.41 की औसत से 364 रन ही जड़े थे. 

rishabh pant एक्सीडेंट ट्वीट इंडिया उन्होंने दिसंबर भयानक रिएक्शन धन्यवाद मैदान लिखा समर्थन सर्जरी खिलाड़ियों pants first reaction accident thanks fans bcci
Related Articles