Sports

आईपीएल : ये मैच की आखरी गेंद और ये लगा सिक्सर, इस गेंदबाज ने गेंद से नहीं बल्ले से जिताया हारा हुआ मैच, जाने कैसे

Published On April 28, 2022 09:25 AM IST
Published By : Mega Daily News

आम तौर पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटने वाले अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को जीत दिलाई और उन्हें खुशी है कि बल्लेबाजी पर की गई उनकी मेहनत रंग लाई.

राशिद खान ने गुजरात को जिताया हारा हुआ मुकाबला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर एक रन लिया. इसके बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने तीन छक्के जड़े, जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ही विजयी रन ठोक डाले.

मैच के बाद बल्लेबाजी पर खोल दिया बड़ा राज

राशिद खान (Rashid Khan) ने जीत के बाद कहा,‘बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था और फिटनेस पर भी कि मैं बड़े शॉट मार सकता हूं. मुझे खुशी है कि मैंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया.’

राशिद की 2 साल से बल्लेबाजी पर चल रही थी मेहनत

राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाए रखा, क्योंकि पिछले 2 साल से मैं इस पर मेहनत कर रहा था. जब आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे, तो मैंने राहुल तेवतिया से कहा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आखिरी ओवर में 25 रन जड़ दिए गए थे, अब हमारी बारी है. एक गेंद खाली जाती है तो घबराना नहीं है और मैच फिनिश करना है.’

राशिद आखिरी बल्लेबाजी rashid khan छक्का गुजरात मेहनत सनराइजर्स हैदराबाद srh खिलाफ टाइटंस gujarat titans ipl last ball match felt like sixer bowler won lost bat know
Related Articles