Sports

लाइव मैच में रोहित शर्मा से मिलने फैन मैदान में घुसा, लगा इतने लाख का जुर्माना

Published On November 07, 2022 12:53 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय टीम ने सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग की. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. लाइव मैच में उनसे मिलने एक फैन मैदान में घुस गया, जिसके लिए उसे बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा. 

मैदान में घुसा फैन 

क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी बानगी भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में देखने को मिली. जिम्बाब्वे की पारी के 17वें ओवर में जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलने के एक अचानक एक फैन मैदान में घुस गया, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद रोहित खुद उसके पास आए और सिक्योरिटी गार्ड्स से उसे आराम से ले जाने कहा. 

लगाया गया जुर्माना 

मैदान से बाहर जाते समय रोहित शर्मा के फैन की आंखों में आंसू भी देखने को मिले, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान में सुरक्षा में बाधा डालने के लिए युवा फैन पर लगभग साढे 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 

भारतीय टीम ने जीता मैच 

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. टीम इंडिया की तरफ केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेली. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में ही 61 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने अपनी आतिशी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. उनका साथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन तरीके से निभाया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

मैदान भारतीय जिम्बाब्वे रोहित सूर्यकुमार लिया शर्मा मिलने जुर्माना उन्होंने राहुल बैटिंग भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद fan entered ground meet rohit sharma live match fined many lakhs
Related Articles