Sports

इंग्लैंड के प्लेयर ने रचा इतिहास, 8 साल की उम्र में ऐसा कारनामा करने वाला पहला क्रिकेटर

Published On December 20, 2022 01:26 AM IST
Published By : Mega Daily News

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में इंग्लैंड टीम पहले ही 2-0 बढ़त ले चुकी है. वहीं, तीसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच चुकी है. चौथे दिन इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 55 रनों की जरूरत है और उसके 8 विकेट शेष हैं. इसी मैच में इंग्लैंड की तरफ से युवा स्पिनर रेहान अहमद ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

रेहान अहमद ने किया कमाल 

इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद सोमवार को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे मैच के दौरान डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर बन गए. 18 साल और 126 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद, रेहान ने दूसरी पारी में 5/48 विकेट लिया, जिसने मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को 74.5 ओवर में 216 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई.

रेहान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 18 साल और 193 दिन के थे, जब उन्होंने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर 6/79 विकेट लिए थे.

मैच में झटके कुल 7 विकेट 

पाकिस्तान की दूसरी पारी के 41 ओवरों के बाद रेहान अहमद को अंतत: सोमवार को गेंदबाजी आक्रमण के लिए लाया गया और बाबर आजम और सऊद शकील के बीच की साझेदारी को तोड़कर तत्काल प्रभाव डाला, जिसने मेजबान टीम को नियंत्रण में रखा. 

रेहान ने बाबर को कैच आउट कराया, जो 54 रन पर खेल रहे थे. रेहान ने इसके बाद सऊद शकील को पवेलियन भेजा, जो 53 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के नए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को आउट किया, फिर आगा सलमान को शॉर्ट फाइन-लेग पर आउट कर रेहान ने अपने पांच विकेट पूरा किए. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके थे. 

रेहान के पिता हुए भावुक

रेहान अहमद के पिता नईम अहमद ग्रैंडस्टैंड से यह उपलब्धि हासिल करते हुए अपने बेटे को देख रहे थे और खुशी से ताली बजा रहे थे और फिर भावुक हो गए. रेहान को प्रशंसकों की तरफ से भी सराहना मिली.

रेहान विकेट टेस्ट पाकिस्तान इंग्लैंड डेब्यू उन्होंने सीरीज तीसरा जीतने स्पिनर रिकॉर्ड सोमवार खिलाफ तीसरे england player created history first cricketer feat age 8
Related Articles