Sports

गेंदबाजों के कारण भारत 208 रनों के विशाल लक्ष्य की रक्षा नहीं कर पाया और मैच गवाया

Published On September 21, 2022 01:26 AM IST
Published By : Mega Daily News

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने डेथ ओवर्स में तूफानी प्रदर्शन किया. मैथ्यू वेड की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल धमाकेदार खेल दिखाने में बुरी तरह से विफल साबित हुए. 

मैथ्यू वेड ने बदला गेम 

मैथ्यू वेड ने डेथ ओवर्स में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत के हाथों से जीत छीन ली. उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलिया टीम मैच जीतने में कामयाब हो पाई. मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 लंबे छक्के लगाए. उनका तोड़ भारतीय बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाए और मैच हार गए. 

उमेश यादव ने एक ओवर में हासिल किए दो विकेट 

उमेश यादव अपने पहले ही ओवर में बहुत ही महंगे साबित हुए, लेकिन दूसरे ही ओवर ही उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी और मैच का रुख बदल दिया. इस ओवर में उमेश यादव ने ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को आउट किया. उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 

कैमरन ग्रीन ने लगाई हाफ सेंचुरी 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. कैमरन ग्रीन ने तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई. एक समय वह ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत की तरफ से ले जा रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच करवाया. कैमरन ग्रीन ने 61 रन बनाए. उनके अलावा आरोन फिंच ने 22 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 25 रनों की पारी खेली. 

KL Rahul ने की धमाकेदार बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (11) और विराट कोहली (02) सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिसके बाद राहुल और सूर्यकुमार ने 42 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभाई, जिसमें इन दोनों ने कई शानदार शॉट्स लगाए. राहुल ने जोश हेजलवुड पर काउ कॉर्नर में और फिर कैमरन ग्रीन पर डीप स्क्वायर लेग में गगनदायी छक्के लगाए. 

सूर्यकुमार यादव ने दिखाया दम 

केएल राहुल के स्ट्राइक रेट की पिछले कुछ समय से आलोचना हो रही है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब 35 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर किया. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में दो चौके और चार छक्के जमाए. सूर्यकुमार ने भी अपनी शैली के अनुरूप खेलते हुए चार छक्के जड़े जिसमें एडम जम्पा पर लांग आन और डीप मिडविकेट पर लगे दो लगातार छक्के भी शामिल थे. 

हार्दिक पांड्या ने की ताबड़तोड़ पारी खेली

हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद का सामना करते हुए सात चौके ओर पांच छक्के जड़े हार्दिक की वजह से ही अंतिम पांच ओवर में 67 रन बने और भारत ने 200 रन का स्कोर पार किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया के लिये नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किए. कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड को मैच में डेब्यू कराया. 

ऑस्ट्रेलिया उन्होंने छक्के कैमरन ग्रीन विकेट मैथ्यू किया हासिल बल्लेबाजी लेकिन सूर्यकुमार तूफानी धमाकेदार बनाए due bowlers india could defend huge target 208 runs lost match
Related Articles