Sports

CSK Caption : धोनी की कप्तनी में हैदराबाद से होगी चेन्नई की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Published On May 01, 2022 02:46 PM IST
Published By : Mega Daily News

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है और टीम एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। टीम को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिये एकजुट प्रयास की जरूरत है। वह अंक तालिका में महज चार अंक लेकर नीचे से दूसरे स्थान पर है।

चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चिंता ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म है। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जिम्मेदारी समझनी होगी। मिशेल सैंटनर की जगह मोइन अली की वापसी हो सकती है। पंजाब के खिलाफ मैच में अंबाति रायुडू ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अबतक गेंद और बल्ले दोनों से असफल रहे हैं। गेंदबाजी में भी प्रदर्शन ऐसा ही रहा है।

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी मुंबई के खिलाफ मैच को छोड़कर पूरे सत्र में जूझते रहे हैं और ड्वेन प्रिटोरियस भी सामान्य दिख रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने विकेट चटकाये हैं और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा चोटिल दीपक चाहर और एडम मिल्ने की अनुपस्थिति में महत्वपूर्ण रहे हैं। हैदराबाद की बात करें तो उमरान मलिक ने अपने पेस से सनसनी मचा दी है। उन्हें भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन समेत अन्य गेंदबाजों से अच्छा साथ मिला है। बल्लेबाजी की बात करें तो केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली/मिशेल सैंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

रुतुराज गायकवाड़, केन विलियमसन,अंबाती रायुडू,राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम,एमएस धोनी, शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, महेश थीक्षाना, टी नटराजन, उमरान मलिक।

कप्तान: केन विलियमसन, उप कप्तान: अंबाती रायुडू, विकेटकीपर: एमएस धोनी।

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, रॉबिन उथप्पा, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

कप्तान: रॉबिन उथप्पा, उप-कप्तान: एडेन मार्कराम, विकेटकीपर: निकोलस पूरन।

चेन्नई हैदराबाद ड्वेन सुपरकिंग्स सनराइजर्स उमरान प्लेइंग रुतुराज रॉबिन अच्छा प्रदर्शन मुकेश भुवनेश्वर विलियमसन अभिषेक csk caption chennai clash hyderabad dhonis captaincy may possible playing 11 teams
Related Articles