Sports

क्रिकेटर ऋषभ पंत एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल, मदद करने की जगह लोग नोट इकट्ठा करने लगे

Published On December 31, 2022 12:40 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ. पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नारसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. उनके सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे जो एक्सीडेंट के बाद सड़क पर बिखर गए. बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क पर तड़पते ऋषभ की मदद करने की जगह नोट इकट्ठा करने लगे वहीं कुछ वीडियो बनाने में लग गए. लेकिन इसी बीच दो युवकों ने अपना इंसानी फर्ज निभाते हुए पंत की मदद की.

युवक ने पंत को पहचाना

इनमें से एक युवक पुरकाजी के समीप शकरपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह सुबह के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था जब उसने दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को पहचान लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. सुशील नागर ने बताया कि जब ऋषभ को अस्पताल में लाया गया तो दो युवक उनके साथ भी थे. उन्होंने सही समय पर ऋषभ को अस्पताल पहुंचा दिया.

बता दें सक्षम अस्पताल के बाद पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बताया अस्पताल एक्सीडेंट मंगलौर लेकिन मीडिया मुताबिक दिल्लीदेहरादून हाईवे क्रिकेटर हरिद्वार नारसन दुर्घटनाग्रस्त पैरों स्थिर cricketer rishabh pant badly injured accident instead helping people started collecting notes
Related Articles