साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए शिखर धवन की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला हारती है तो वह अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज गंवा देगी.

क्या बोले कप्तान धवन?

टीम की कमान संभाल रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले फील्डिंग ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में पहले गेंदबाजी करते. दूसरी पारी में ओस होगी और हम इसका फायदा उठाने वाले हैं. प्लेइंग-XI में दो बदलाव. वाशिंगटन सुंदर टीम में हैं और शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. ऋतुराज और रवि बिश्नोई बाहर हैं.

भारत की प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI

जे मलान, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे

Trending Articles