Sports
क्रिकेट: भारत ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुवात
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट के हराया था, वहीं टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में 6 विकेट से -जीत दर्ज की थी. अब ये निर्णायक मुकाबला ही सीरीज की विजेता टीम का फैसला करेगा.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करती दिखाई देगी.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी शुरू हो गई है. कप्तान फिंच के साथ कैमरन ग्रीन क्रीज पर हैं. चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर गवाएं 56 रन बना लिए है
भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड