Sports

कामनवेल्थ गेम्स: भारत के दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के पहलवान को पराजित कर गोल्ड पर कब्ज़ा किया

Published On August 06, 2022 01:56 AM IST
Published By : Mega Daily News

बर्मिंघम में शुक्रवार के दिन भारतीय पहलवानो के नाम रहा. भारत को दीपक पूनिया के रूप में तीसरा गोल्ड जीतने को मिल गया है. भारत के लिए दीपक से पहले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे. बता दें कि दीपक के लिए ये पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल है. उन्होंने फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को मात दी है.

गोल्ड पूनिया जीतने बर्मिंघम शुक्रवार भारतीय पहलवानो तीसरा बजरंग साक्षी कामयाब कॉमनवेल्थ उन्होंने फाइनल ज्यादा commonwealth games indias deepak poonia wins gold defeating pakistans wrestler beats win
Related Articles