Sports

IPL 2023 ऑक्शन में इस प्लेयर के 16 करोड़ में बिकते ही क्रिस गेल ने मांगे अपने उधार पैसे

Published On December 26, 2022 09:09 AM IST
Published By : Mega Daily News

IPL 2023 ऑक्शन में वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की चांदी हो गई है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके ऊपर बड़ी बोली लगाई और उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा है. साल 2022 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे, लेकिन SRH टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. निकोलस पूरन के महंगा बिकते ही वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने उनसे फोन पर बड़ी बात कही है. गेल हमेशा से ही अपने बेबाक बयानो के लिए फेमस रहे हैं. 

क्रिस गेल ने दिया ये बयान 

आईपीएल मिनी ऑक्शन में ब्रॉडकास्ट पार्टनर Jio सिनेमा पर क्रिस गेल एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े थे. निकोलस पूरन की बात ही क्रिस गेल ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. गेल ने फोन उठाकर नकली एक्टिंग करते हुए कहा, 'निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो.' गेल का यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

पिछले सीजन रहे थे फ्लॉप 

निकोल पूरन पिछले सीजन SRH के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए थे.  उन्होंने 14 मैचों में केवल दो अर्धशतक की मदद से 306 रन बनाए थे. वहीं, आईपीएल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में 7.72 के बेहद खराब औसत और 111.84 के स्ट्राइक रेट से केवल 85 रन बनाए थे. उनके खराब फॉर्म को देखते हुए ही हैदराबाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. 

लखनऊ के लिए कर सकते हैं कमाल 

निकोलस पूरन ने अभी तक आईपीएल में कुल 47 मैच खेले हैं और 912 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन पूरन बड़े मैच के खिलाड़ी और टीम के लिए वह फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए वह बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

निकोलस क्रिस उन्हें आईपीएल ऑक्शन वेस्टइंडीज बल्लेबाज जायंट्स हैदराबाद लेकिन रिटेन पिछले साबित उन्होंने मैचों chris gayle asked borrowed money soon player sold 16 crores ipl 2023 auction
Related Articles