Sports

टीम इंडिया की जीत के बाद भी इस बात से खुश नहीं हैं कॅप्टन रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयान

Published On January 19, 2023 09:40 AM IST
Published By : Mega Daily News

टीम इंडिया ने बुधवार को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को भले ही 12 रनों से हरा दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की इस तरह की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. टीम इंडिया की जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़के हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने रात के समय गेंदबाजी करने के दौरान हालात को बेहद मुश्किल बताया है.

टीम इंडिया की जीत के बाद भी बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से बल्ले पर गेंद आ रही थी, वह माइकल ब्रेसवेल की क्लीन बॉल स्ट्राइकिंग थी. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो हम तब तक ठीक रहेंगे जब तक कि हम वास्तव में गेंद से फिसले नहीं. दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ. मैंने टॉस में कहा था कि मैं खुद को चुनौती देना चाहता हूं. यह वैसी स्थिति नहीं थी जिसकी मुझे उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता है.'

रोहित ने दे दिया ये बड़ा बयान 

रोहित शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल वास्तव में अच्छा कर रहा है. वह जिस फॉर्म में था, हम उसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए हमने श्रीलंका सीरीज में उसका समर्थन किया. फ्री-फ्लोइंग बैटर और यह देखना काफी रोमांचक है. सिराज सिर्फ इस खेल में ही नहीं बल्कि रेड-बॉल, टी20 फॉर्मेट और अब वनडे में भी शानदार रहे हैं. यह देखना वाकई अच्छा है कि वह गेंद के साथ क्या करता है. वह जो करना चाहता है उस पर अमल कर रहा है और वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट है. यह कैसा होना चाहिए.'

गिल ने भी भावुक होकर खोल दिया अपना दिल 

मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल ने कहा, 'मैं मैदान पर उतरने और जो करना चाहता हूं, वह करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.' गिल ने कहा, 'विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसे अंत में कर सका. कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है.' शुभमन गिल ने कहा, 'मुझे डॉट गेंदों से बचने और कुछ इरादा दिखाने और अंतराल में कड़ी मेहनत करने की जरूरत थी जो मैं कर रहा था. मैं वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले, मैं गैंद को देख कर खेल रहा था. ईशान किशन मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है.' शुभमन गिल ने वनडे में 1000 रन पूरे करने के लिए 19 पारियां लीं, जो पाकिस्तान के इमाम-उल-हक के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज गति से दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान 18 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.

रोहित शर्मा कप्तान इंडिया चाहता लेकिन वास्तव अच्छा शुभमन न्यूजीलैंड गेंदबाजी माइकल ब्रेसवेल मैंने चाहते captain rohit sharma happy even team indias victory gave big statement
Related Articles