Sports

कप्तान बनते ही बुमराह ने सालों पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया

Published On June 30, 2022 12:56 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगी. ये मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ बुमराह ने सालों पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 

बुमराह के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड 

जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था. उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है. भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद से टीम की कमान संभालने वाले बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे. 

भविष्य के लिए बुमराह को किया जा रहा तैयार

गुजरात के तेज गेंदबाज ने 29 टेस्ट में 123 विकेट लिए हैं और उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है. चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है. भारत में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है जबकि पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे तेज गेंदबाज कप्तान रह चुके हैं. वेस्टइंडीज में कर्टनी वाल्श ने कप्तानी संभाली जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाज हैं.

टेस्ट कप्तान बुमराह कप्तानी गेंदबाज भारतीय इंग्लैंड रोहित शर्मा खिलाफ आखिरी मुकाबले कोरोना जसप्रीत रिकॉर्ड soon became captain bumrah broke old record
Related Articles