Sports

BCCI का बड़ा फैसला, अब फ्री में देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैच

Published On February 03, 2023 09:27 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस अहम सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज अब भारतीय फैंस को फ्री में देखने को मिलेगी. इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं आप ये मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं. 

अब फ्री में देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज स्‍टार स्‍पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाई जाएगी. डीडी इंडिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच का प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे. आपको बता दें कि डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण होता आ रहा है. अब लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट भी लाइव देखा जाएगा. 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल का होगा फैसला

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इसी साल जून में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस फाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये सीरीज करो-मरो जैसी रहने वाली है. टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनानी है तो ये सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से मात देनी जरूरी है, तब ही वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी. 

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम  

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

सीरीज टेस्ट इंडिया फाइनल भारतऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फरवरी मैचों दोनों टीमों फैसला आधिकारिक big decision bcci able watch india australia test series matches free
Related Articles