Sports

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया

Published On March 19, 2023 11:09 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. मेजबान टीम 117 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद इसकी वजह पर चर्चा की.

विशाखापट्टनम में स्टार्क ने बरपाया कहर

भारत की पारी 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के नाबाद अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने विशाखापट्टनम वनडे में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, दाएं हाथ के मीडियम पेसर सीन एबॉट ने 3 विकेट अपने नाम किए. नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. इसके बाद ओपनर मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया. स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित ने जताई निराशा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर निराशा जाहिर की. टीम इंडिया के मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क के सामने नैसर्गिक खेलने के बजाय घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतने से तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. अब निर्णायक और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. पेसर मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 109 वनडे पारियों में 9वी बार 5 विकेट झटके. 

रोहित ने की इस खिलाड़ी की तारीफ 

रोहित ने हार के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी. उन्होंने भी माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने साल से यह भूमिका निभा रहे हैं. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. हम उनके सामने विफल रहे. हमें यह समझना होगा, इसके अनुसार खेलना होगा. हमारी बल्लेबाजी निराशाजनक रही. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले.'

विकेट ऑस्ट्रेलिया रोहित स्टार्क मिचेल बल्लेबाजी उन्होंने भारतीय विशाखापट्टनम सीरीज दिया इंडिया लक्ष्य हासिल लिया australia beat india 10 wickets second odi series
Related Articles