Sports

Asia Cup 2022 : PAK के हार की सबसे बड़ी वजह बने एमएस धोनी, श्रीलंकाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Published On September 13, 2022 12:56 PM IST
Published By : Mega Daily News

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रीलंकाई टीम ने 23 रनों से बाजी मार छठी बार एशिया कप का खिताब जीता. टीम की जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने एक बड़ा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया है. 

GOOGLEADBLOCK

धोनी की वजह से हारा पाकिस्तान 

एशिया कप 2022 में टॉस का बेहद अहम रोल देखने को मिला. इस बार टॉस जीतने वाली टीम ने ही ज्यादा मैच जीते थे, वहीं फाइनल में श्रीलंका की टीम टॉस हारकर भी चैंपियन बनी. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह एमएस धोनी रहे. एशिया कप 2022 फाइनल मुकाबले से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 30 मैचों में 26 बार टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. मैच के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बताया की आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत ने ही हमें मैच जीतने में मदद की.

GOOGLEADBLOCK 

श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान 

फाइनल मैच जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, 'अगर आप आईपीएल 2021 के फाइनल को देखें तो फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियन बनने में सफल रही थी. इसलिए हमें पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी खिताब जीतने का भरोसा था.' आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया था. इस मैच में चैन्नई की टीम ने भी पहले बल्लेबाजी की थी. 

ऐसा रहा एशिया कप 2022 का फाइनल 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन राजपक्षे ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 बनाए और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाए. वहीं, 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के खेल में 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. प्रमोद मधुशन (4/34), वानिंदु हसरंगा (3/27) और चमिका करुणारत्ने (2/33) श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. 

फाइनल एशिया श्रीलंकाई कप्तान जीतने श्रीलंका बल्लेबाजी asia 2022 पाकिस्तान आईपीएल चेन्नई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम cup ms dhoni became biggest reason paks defeat sri lankan captain made big disclosure
Related Articles