क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. अभी तक के वनडे क्रिकेट हिस्ट्री में कुल 9 डबल सेंचुरी लगी हैं. इनमें से 6 दोहरे शतक टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में अकेले ही तीन बार डलब सेंचुरी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में अन्य टीमों के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं. इसमें मार्टिन गप्टिल, फखर जमां और क्रिस गेल का नाम शामिल है.

वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने की शुरुआत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी. उन्होंने सबसे पहले साल 2010 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ सचिन पहले दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.

भारतीय खिलाड़ी जिनके नाम है डबल सेंचुरी

ईशान किशन डबल सेंचुरी ठोकने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम 1-1 डबल सेंचुरी है. वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी के नाम है और वो हैं रोहित शर्मा जिन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी.

'आज मेरे पास 300 रन बनाने का मौका था'

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से तूफान खड़ा करने वाले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि वो आज 300 रन भी बना सकते थे. क्योंकि वो जब आउट हुए तब 15 ओवर का खेल बाकी था. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने वनडे की सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया और 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान ने इस तूफानी पारी में 10 छक्के और 24 चौके लगाए.

Trending Articles