Sports

भारत से मिली पराजय के बाद, पाकिस्तानी खिलाडियों ने बाबर की कप्तानी पर उठाये सवाल, कहीं ये बात

Published On October 25, 2022 02:26 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज मे 4 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने कमाल का खेल दिखाया. पाकिस्तान की हार से पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने बाबर आजम की जमकर आलोचना की. 

मोहम्मद हफीज ने दिया ये बयान 

पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने  'बाबर आजम की कप्तानी एक पवित्र गाय की तरह है जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती. यह लगातार तीसरा बड़ा गेम है जिसमें हम बाबर की कप्तानी में खामियां देख रहे हैं, लेकिन हम सुनते रहते हैं कि जब तक वह 32 साल का हो जाएगा तब तक वह सीख जाएगा. जब टीम इंडिया 7वें ओवर से 11वें तक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उस समय बाबर आजम ने स्पिनर से ओवर्स का कोट पूरा क्यों नहीं करवाया.'

नवाज से क्यों करवाया 20वां ओवर? 

मोहम्मद हफीज ने आगे बोलते हुए कहा, 'बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को 20वां ओवर क्यों दिया. इतने अहम मैच में आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं. नवाज बाएं हाथ के स्पिनर हैं, लेकिन अंतिम ओवर में उसे बतौर सीम गेंदबाज इस्तेमाल किया गया. वो मैच हम जीत सकते थे, लेकिन एक गलत फैसले ने मैच छीन लिया.'

भारत ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत 

टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब कप्तान बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद नवाज को सौंपी, जो कि गलत फैसला साबित हुआ. हालांकि नवाज ने इस ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को आउट किया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए. विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद पाकिस्तान लेकिन क्यों दिया विराट कोहली हार्दिक पांड्या आलोचना बाबर कप्तानी इंडिया स्पिनर 20वां defeat india pakistani players raised questions babars captaincy thing happen
Related Articles