Sports

क्रिकेटर की कार के एक्सीडेंट के पीछे नई वजह सामने आई, खुद ऋषभ पंत ने बताया हादसे का सही कारण

Published On January 01, 2023 01:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीय क्रिकेट टीम विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. लगातार लोग ऋषभ पंत का हाल जानने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस बीच पंत की कार के एक्सीडेंट के कारण के बारे में भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. अब क्रिकेटर की कार के एक्सीडेंट के पीछे नई वजह सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि हादसे के कारण के बारे में खुद पंत ने खुलासा किया है.

रूड़की में इलाज के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. पंत के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद DDCA का एक दल भी वहां पहुंचा. डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा से बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने हादसे के कारण के बारे में भी बात की.

श्याम शर्मा ने जब ऋषभ पंत से हादसे के कारण के बारे में पूछा तो पंत ने कहा कि कार चलाते वक्त अचानक उनके सामने गड्ढा आ गया था. गड्ढे से बचने के चक्कर में कार से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हो गया. खुद श्याम शर्मा ने पंत से बातचीत के बारे में एजेंसी को यह जानकारी दी है.

श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर राहत भरी खबर यह भी दी कि उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की जरूरत अभी नहीं समझ आ रही है. उन्हें मैक्स से दिल्ली भी शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. वहीं लिगमेंट के इलाज के लिए ऋषभ पंत को लंदन ले जाने के बारे में बीसीसीआई तय करेगा. बीसीसीआई पंत के स्वास्थ्य पर करीब से लगातार नजर बना हुए हैं.

श्याम शर्मा एक्सीडेंट हादसे मैक्स लगातार सामने हॉस्पिटल बातचीत उन्हें जरूरत बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट विस्फोटक new reason emerged behind accident cricketers car rishabh pant told exact
Related Articles