Religious

सावन का आखिरी सोमवार और पुत्रदा एकादशी, इस अद्भुत संयोग पर इस तरह पाइये शिवजी और श्रीहरि का आशीर्वाद

Published On August 08, 2022 10:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस बार की ये एकादशी काफी शुभ है। क्योंकि इस दिन सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन उपाय करके भगवान विष्णु के साथ-साथ शिवजी की कृपा भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि पुत्रदा एकादशी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत करने के साथ विधिवत पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन कुछ उपायों को करके अपने मनोकामनाओं की पूर्ति करने के साथ सुख-समृद्धि पा सकते हैं। 

चढ़ाएं तुलसी और बेलपत्र

पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करें। इसके साथ ही भोलेनाथ को 108 बेलपत्र की माला चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

पुत्रदा एकादशी के दिन करें ये पाठ

हर काम में सफलता पाने के साथ हर क्षेत्र में नाम कमाने के लिए पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

इन पेड़-पौधों की करें पूजा

पुत्रदा एकादशी के दिन आंवले, बेलपत्र के साथ तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करें और शाम के समय घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से श्रीहरि और शिवजी की कृपा प्राप्त होगी।

जरूरतमंद को करें दान

पुत्रदा एकादशी और सावन के आखिरी सोमवार के दिन जरूरतमंद को अनाज, वस्त्र आदि का दान करें। सच्चे मन से सेवा करने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो जाती है।

इस मंत्र का करें जाप

श्रावण पुत्रदा एकादशी पर पूजा कते समय संतान गोपाल मंत्र ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। का जाप करें।

एकादशी पुत्रदा विष्णु करें भगवान तुलसी बेलपत्र मंत्र आखिरी सोमवार शिवजी संतान प्राप्ति सुखसमृद्धि सफलता last monday sawan putrada ekadashi wonderful coincidence get blessings shiva shrihari like shri hari way
Related Articles