Religious

कार्तिक मास में गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक लाभ होता है

Published On October 19, 2022 01:39 AM IST
Published By : Mega Daily News

Vastu Tips for Tulsi 2022 तुलसी का पौधा हर घर में मौजूद होता है. छोटा सा ये पौधा न जानें कितने ही कष्टों का निवारण करता है. हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसी मान्‍यता है कि तुलसी मां लक्ष्मी का स्वरूप हैं और जिस घर में तुलसी का निवास होता है, वहां सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है

लेकिन क्या आप जानते हैं घर में किस दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ फल देता है और तुलसी के पौधे की वास्तु दिशा क्या होनी चाहिए? क्या हम तुलसी के पौधे को मुख्य दरवाजे के सामने रख सकते हैं? ऐसे कई सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं. क्या हम तुलसी के पौधे को मुख्य दरवाजे के सामने रख सकते हैं? 

लेकिन तब जब घर का मुख्य द्वार ईशान कोण में हो. ऐसे में आप तुलसी का पौधा अपने मुख्य द्वार के पास रख सकते हैं, लेकिन घर के अंदर. तुलसी का पौधा घर के बाहर नहीं लगा होना चाहिए.

घर में गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं? 

तुलसी लगाने का सबसे अच्छा समय कार्तिक मास में गुरुवार का है. लेकिन, इसे किसी भी गुरुवार को लगाया जा सकता है. कुछ का यह भी मानना​​है कि तुलसी का पौधा  रविवार और एकादशी के दिन नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए

दक्षिण दिशा में न रखे तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. दक्षिण दिशा का संबंध अग्नि से है और इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में नहीं लगाना चाहिए. वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा गलत दिशा में रख देने से घर में अशुभ प्रभाव पड़ता है. अगर आप अपने घर में एक से ज्यादा तुलसी लगवाना चाहते हैं तो इसकी संख्या हमेशा ऑड रखें. जैसे 1, 3, 5  

आर्थिक लाभ

घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा रखना चाहिए. सुबह-सुबह तुलसी को जल अर्पित करें शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं. पूर्व या उत्तर दिशा से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. तुलसी का पौधा कभी भी घर की छत पर नहीं होना  चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें आर्थिक हानि होती है. कार्तिक मास में गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से आर्थिक लाभ होता है.

तुलसी चाहिए मुख्य गुरुवार लेकिन लगाना द्वार दक्षिण आर्थिक वास्तु दरवाजे सामने लगाने कार्तिक vastu planting tulsi plant thursday month kartik brings financial benefits
Related Articles