Religious

इस दिन विधिपूर्वक पूजा-पाठ और यह उपाय करने से सूर्य की स्थिति होगी मजबूत, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

Published On July 02, 2022 09:12 AM IST
Published By : Mega Daily News

हिंदू धर्म में हर दिन का अपना महत्व है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन विधिपूर्वक पूजा-पाठ और उपाय आदि करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही व्यक्ति के कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. 

मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने, जल अर्पित करने और मंत्रों के जाप से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. उसे हर कार्य में सफलता मिलती है. इस दिन 108 बार किया गया सूर्य मंत्र का जाप व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रविवार के दिन किन चीजों को करने से परहेज करना चाहिए? नहीं, तो चलिए जानते हैं रविवार को किन कार्यों को करने से सूर्य कमजोर होता है और अशुभ फल देता है.

न खाएं मांस-मदिरा

हिंदू धर्म में हर दिन को लेकर कुछ मान्यताएं बनाई गई हैं. इसमें रविवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करने की बात कही गई है. रविवार के दिन मांस का सेवन अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से सूर्य देवता नाराज हो जाते हैं और आर्थिक संकटों से जूझने लगते हैं. 

सूर्यास्त के बाद खाएं नमक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन व्यक्ति को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन सूर्यास्त के बाद ही नमक का सेवन करें. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. 

न पहनें इस रंग के कपड़े

इस दिन तांबे से निर्मित धातुओं को खरीदने से भी परहेज करना चाहिए. इस तांबे के धातु खरीदने से बचें. साथ ही, नीले, काले, हरे रंग के कपड़े भूलकर भी धारण न करें. अगर  संभव हो तो इस दिन जूते भी न पहनें.

सूर्य रविवार व्यक्ति हिंदू समर्पित कुंडली मान्यता जानते परहेज कमजोर मांसमदिरा सूर्यास्त चाहिए करें कपड़े day worshiping methodically taking remedy position sun strong wishes fulfilled
Related Articles