शिव भक्तों के लिए सावन का महीना किसी त्योहार से कम नहीं है. इस माह में हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करता है. मान्यता है कि कुछ आसान उपायों को नियमित करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है. 

सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई को हुई थी और 11 अगस्त सावन पूर्णिमा तक सावन का महीना रहेगा. इस माह में भगवान शिव की भक्ति की जाती है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. अगर आप भी इस पवित्र माह में भगवान शिव की कृपा पाना चाह रहे हैं, तो सावन के पूरे महीने नियमित रूप से बस इन उपायों को कर लें. 

सावन में नियमित करें ये काम

1. भगवान शिव के माह में नियमित रूप से गाय को चारा खिलाना चाहिए. अगर आपका नियमित रूप से जाना संभव न हो, तो पूरे माह के हिसाब से गौशाला में जमा भी करवा सकते हैं. अगर आपके लिए संभव हो सके, तो इस पूरा माह गाय की सेवा करनी चाहिए. ऐसा करने से बहुत ज्यादा फल मिलता है. 

2. जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए सुबह स्नान के बाद साफ जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. भगवान से अपनी समस्याएं दूर करने के लिए प्रार्थना करें. सावन में ये उपाय बहुत शुभ माना जाता है. 

3. लंबी बीमारी से पीड़ित लोग सावन में नियमित रूप से कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे व्यक्ति की बीमारी जल्द ठीक  हो जाती है. 

4. सावन के हर सोमवार चावल और गाय के दूध की खीर बनाकर भगवान शिव को अर्पित करने से व्यक्ति को तनाव से छुटकारा मिलता है. मानसिक तनाव भी दूर होता है.

5. अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से एक मुट्ठी चावल शिवजी को चढ़ाएं. लेकिन इस बात का खास क्याल रखें कि चावल टूटे हुए न हों. 

6. वैवाहिक जीवन को सुख बनाने के लिए सावन में पति-पत्नी भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है. 

7. सावन माह में नियमित रूप से बिल्वपत्र चढ़ाने से धन लाभ होता है. इस बात का ध्यान रखें कि बिल्वपत्र कटे फटे न हो. मान्यता है कि बिल्व वृक्ष में कुबेर का स्थान होता है. 

Trending Articles