Religious

हरियाली तीज: आज इन नियमों की अनदेखी करना बड़ा अपशगुन माना जाता है, रखें इन बातों का ध्यान

Published On July 31, 2022 11:15 AM IST
Published By : Mega Daily News

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाते हैं. इसे कुछ जगह छोटी तीज भी कहा जाता है. हरियाली तीज के दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां भी अच्‍छा पति पाने के लिए यह व्रत रखती हैं. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई 2022, रविवार को मनाई जा रही है. हरियाली तीज के व्रत को लेकर धर्म-शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है. इन नियमों की अनदेखी करना बड़ा अपशगुन माना जाता है. 

आज हरियाली तीज के दिन न करें ये काम 

- हरियाली तीज के दिन मेहंदी रचाने और सोलह श्रृंगार करने की परंपरा है. महिलाएं हरी चूड़ी पहनती हैं. कपड़ों का रंग भी आमतौर पर हरा या लाल रखा जाता है. लिहाजा इस दिन सफेद या काले रंग के कपड़े पहनने की गलती न करें. ऐसा करना अशुभ होता है. 

- हरियाली तीज का व्रत कर रही हैं तो सुबह ही स्‍नान करके व्रत का संकल्‍प ले लें और फिर दुल्‍हन की तरह सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करें. 

- हरियाली तीज के दिन ना तो अपने मन में किसी के भी प्रति बुरे विचार लाएं और ना ही किसी को बुरा कहें. ऐसा करने से शिव-पार्वती नाराज हो जाते हैं. इस दिन अपने पति पर गुस्‍सा न करें. ना ही झगड़ा आदि करें. यह व्रत पति की ही अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. 

- इस दिन पूजा-पाठ के बाद किसी भी जरूरतमंद को दान अवश्‍य करें. 

- यह व्रत निर्जला रखा जाता है, यदि महिला गर्भवती न हो और कोई सेहत संबंधी समस्‍या न हो तो पूरे दिन ना तो कुछ खाएं और ना ही पानी का सेवन करें. 

- इस दिन पूजा-पाठ के बाद ज्‍यादातर समय शिव जी और माता पार्वती की पूजा में लगाएं. हरियाली तीज का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण होता है इसे ऐसे ही निरर्थक कामों या बातों में न गंवाएं.

हरियाली करें श्रृंगार निर्जला पार्वती पूजापाठ महीने शुक्‍ल तृतीया मनाते सुहागिनें कुंवारी लड़कियां अच्‍छा जुलाई hariyali teej ignoring rules today considered bad omen keep things mind
Related Articles