Religious

शुभ काम करने के लिए चैत्र नवरात्रि की दुर्गाष्‍टमी पर बन एक खास योग! जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Published On April 08, 2022 10:59 AM IST
Published By : Mega Daily News

चैत्र नवरात्रि की अष्‍टमी को दुर्गाष्टमी या महाष्टमी कहते हैं. इस दिन हिंदू धर्म के ज्‍यादातर अनुयायी व्रत रखते हैं. इस साल चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 08 अप्रैल, शुक्रवार को रात 11:05 मिनट पर शुरू होगी और 09 अप्रैल, शनिवार को देर रात 01:23 तक रहेगी. लिहाजा दुर्गाष्टमी व्रत 09 अप्रैल को रखा जाएगा. आमतौर पर जो लोग नवरात्रि के पूरे 9 दिन तक व्रत नहीं रखते हैं, वे पहले दिन और दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखते हैं. इस दिन कन्‍या पूजन और हवन भी किया जाता है. इस साल दुर्गाष्‍टमी पर एक खास योग बन रहा है. जिससे यह दिन शुभ काम करने के लिए बेहद शुभ है. 

दुर्गाष्टमी 2022 पर बन रहा सुकर्मा योग 

इस साल दुर्गाष्टमी पर सुकर्मा योग बन रहा है. यह योग 9 अप्रैल को सुबह 11:25 बजे से शुरू हो रहा है. इसके अलावा पूरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र भी रहेगा. यह योग शुभ काम करने के लिए बहुत शुभ माना गया है. 

महागौरी की होती है पूजा 

दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा होती है. देवी महागौरी सुख, सफलता, धन, धान्य, संपत्ति और विजय की दाता हैं. उन्‍हें मां अन्नपूर्णा का स्वरूप भी माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि जिन लोगों पर उनकी कृपा हो जाए उनके जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रहती है.

कन्‍याओं को मां दुर्गा का स्‍वरूप माना गया है. इसलिए दुर्गाष्‍टमी के दिन कन्‍याओं की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्‍न होती हैं. कन्‍या पूजन के लिए छोटी बालिकाओं को खीर-पूरी, हलवे का सम्‍मानपूर्वक भोजन कराएं. उन्‍हें तिलक लगाकर भेंट दें और उनका आशीर्वाद लें.

दुर्गाष्टमी महागौरी चैत्र नवरात्रि अप्रैल कन्‍या दुर्गाष्‍टमी सुकर्मा उन्‍हें इसलिए कन्‍याओं दुर्गा आशीर्वाद अष्‍टमी special yoga made durgashtami chaitra navratri auspicious work
Related Articles