Rajasthan

Rajasthan Technical Helper Result 2022: फेज 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करे रिजल्ट चेक

Published On August 23, 2022 02:54 PM IST
Published By : Mega Daily News

Rajasthan Technical Helper Phase I Result 2022: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने Rajasthan Technical Helper Phase I Exam 2022 में भाग लिया था, वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ‌

टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 मई 2022 से 26 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download Rajasthan Technical Helper III Phase I Result 2022

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in/jvvnl पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment for Technical Helper-III’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद ‘Result for Technical Helper-III exam Phase-I’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 5: अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल हेल्पर -III के कुल 1512 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 19200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

technical स्टेप परीक्षा माध्यम rajasthan helper phase टेक्निकल हेल्पर भर्ती रिजल्ट अभ्यर्थियों आधिकारिक अभ्यर्थी करें result 2022 1 exam results released heres check like
Related Articles