परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने का सपना हर स्टूडेंट देखता है। कुछ तो फर्स्ट डिवीजन लाने की आस रहती है। कुछ 80 या 90 प्रतिशत से ऊपर अंक आ जाए तो खुशी से उछल पड़ते हैं। वहीं कुछ तो बस पास होने जीतने मार्क्स मिलने पर ही नाचने गाने लगते हैं। जब परीक्षा हो जाती है तो अधिकतर स्टूडेंट्स बड़ा रीलैक्स और टेंशन फ्री हो जाते हैं। उन्हें लगता है अब इन सब्जेक्ट्स से छुटकारा मिला। अब इन्हें दोबारा नहीं पढ़ना पड़ेगा।
GOOGLEADBLOCK
आज हम आपको एक ऐसे स्टूडेंट से मिलाने जा रहे हैं जिसके परीक्षा में फुल मार्क्स आए लेकिन फिर भी उसका दिल नहीं भरा। वह एक बार फिर से उसी परीक्षा को देना चाहता है। दरअसल इन दिनों जेईई टॉपर नव्य हिसारिया जेईई मेन सेशन 1 (JEE Main Session 1) में (Navya Hisaria) मीडिया में छाया हुआ है। उसके में 300 में से 300 अंक आए हैं। लेकिन वह फिर से यही परीक्षा देना चाहता है। उसने इसकी वजह भी बताई है।
GOOGLEADBLOCK
राजस्थान के रहने वाले जेईई टॉपर नव्य हिसारिया (17) का कहना है कि एक अच्छे अभ्यास की दृष्टि से फिर से JEE की एग्जाम देना चाहते हैं। उनके अनुसार जेईई मेन सत्र दो में शामिल होने से उनका टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा।
बता दें कि इस परीक्षा को देकर नव्य हिसारिया कुछ खोएगा नहीं। यदि उसके दूसरे अटेम्प में पूरे मार्क्स नहीं भी आते हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि JEE में अंतिम स्कोर निर्धारित करने के लिए दो में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर का इस्तेमाल होता है। नव्य का सपना प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के प्रतिस्पर्धी कंप्यूटर विज्ञान विभाग में जाना है।
GOOGLEADBLOCK
उधर जब जेईई टॉपर के फुल मार्क्स आने पर भी दोबारा परीक्षा देने की खबर सामने आई तो लोगों ने उसके मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा ‘हम तो पासिक मार्क्स आने पर खुशी से उछल पड़ते हैं। और इन्हें फुल मार्क्स पर भी दूसरी बार एग्जाम देना है।’
दूसरा यूजर लिखता है ‘उम्मीद करता हूं कि ये खबर मेरी मम्मी ना पढ़े, वरना इसका उदाहरण देकर मुझे रोज ताने मारेगी।’ फिर एक शख्स कहने लगा कि ‘शास्त्रों में इसे घोर पाप कहा गया है।’